फरीदाबाद पुलिस की तरफ से शहरवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने नए साल के आगमन पर फरीदाबाद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने नववर्ष को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि नववर्ष को अपने परिजनों के साथ धूमधाम से मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि नववर्ष के आगमन पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना, चौकी प्रभारियों व अपराध शाखा प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होनें आगे बतलाया कि नववर्ष के उपलक्ष पर 31 दिसंबर को सभी कानून व्यवस्था ड्यूटी पूरी रात जारी रहेगी। सभी पुलिस उपायुक्त व सभी सहायक पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखेगें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नववर्ष पर शरारती तत्वों से निपटने व शहर में कानून एवं शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए ईआरवी, राईडर तैनात रहेगी तथा सभी जोन में नाके लगाकर सख्ती से चैकिंग की जाएगी है, कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गस्त पर रहेगें। साथ ही सभी अपराध शाखा प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गस्त करके अपराधिक किस्म के शरारती तत्वों पर विषेश नजर रखेगें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए एंटीसबोडेज टीम, फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस उपलब्ध रहेगी। सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर भी साइबर शाखा द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें
यातायात पुलिस द्वारा भी अलग से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा संबंधित यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में नाके लगाए जाएगे, साथ ही ZOs द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में विशेष रुप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस, अपराध शाखा व यातायात पुलिस द्वारा मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मुख्य मार्केट, होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल, चिन्हित चौक चौराहों के पास 30 से अधिक नाके लगाकर चेकिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद की सीमाओं पर भी 10 नाके लगाए गए है। सभी नाकों पर ड्युटियां शाम से ही आरम्भ हो जाएगी। सभी प्रबंधक थाना द्वारा अपने अपने क्षेत्र में समारोह स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ड्युटियां लगाई जाएगी। साथ ही होटलों, रैस्टोरेंट इत्यादि पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इस प्रकार 2000 से भी अधिक पुलिस कर्मचारियों की देखरेख में नववर्ष की ड्युटियां लगाई गई है।
पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मीयों एवं फरीदाबाद वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें, शराब पीकर वाहन ना चलाए, फरीदाबाद पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा, सहयोग के लिए तत्पर है।