पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा का विलेज टूर, गांव ददसिया में जाकर लोगों को किया जागरूक
फरीदाबाद : बता दे कि पुलिस आयुक्त,
सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में विलेज टूर करके आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी निष्पादन करेंगे, इसी क्रम में आज पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा ने गांव ददसिया में पहुंच कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड, महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया है।
साइबर फ्रॉड-
पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि ठग लोगों को मोटा मुनाफा का लालच देकर ऑनलाइन फ्रॉड, पीडितो को टास्क पूरा करने के नाम पर, कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। हमें इस तरह के किसी भी झांसे में नही आना है और इस तरह की कोई भी कॉल आती है तो कॉल को डिस्कनेक्ट कर देनी चाहिए। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे।
यह भी पढ़ें
महिला विरुद्ध अपराध-
पुलिस टीम ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी औरत या लडकी का पीछा करता है तो इस के संबंध में तुरंत डायल 112 पर सूचना दे, जिसके लिए पुलिस आपकी सहायता के लिए तुरंत पहुंच कर आपकी समस्या का समाधान करेगी। इसके साथ अगर घर पर आस पडोस में कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के तहत आज पुलिस आयुक्त सेंटर उषा ने गांव ददसिया में लोगों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर जागरूक किया है, लोगों को नशे से दूर होने के लिए प्रेरित किया गया तथा आमजन को सूचित किया गया कि आपके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए, इसकी सूचना हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 या फिर फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दी जाए।
पुलिस उपायुक्त ने गांव ददसिया के लोगों की शिकायतों को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में भी पताजोही की गई, साथ ही लोगों के सुझाव भी सुनें गए, जिनके अनुसार पुलिस की कार्य प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा।