शराब तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा NIT की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: बता दें कि अपराध शाखा टीम 28 दिसम्बर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी गगन उर्फ गग्गा वासी NIT को देसी शराब सहित निलम बाटा रोड नजदीक रांम धर्मकाटा से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 150 पव्वा देसी शराब के बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ थाना NIT में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब को ठेको से फुटकर में खरीदा था। जिसको बेच कर वह मुनाफा कमाना चहाता था। आरोपी पर पूर्व में भी थाना कोतवाली में 3 मामले शराब तस्करी के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के नियमानुसार कार्यवाही की गई।