वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद: बता दें कि पुलिस चौकी NIT-3 FARIDABAD में यशबर सिहँ राणा निवासी गली नम्बर 8 फरीदाबाद ने अपनी दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल ESIC HOSPITAL 24 दिसम्बर 2024 को पार्किंग में खड़ी की थी। ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली जिसके संबंध में थाना SGM नगर में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 48 हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी नशा करने का आदी है। ड्राइवरी का काम करता है, आरोपी पूर्व में भी एक स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।