शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना तिंगाव की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, 60 पव्वे देशी शराब बरामद

फरीदाबाद: बता दे कि थाऩा तिंगाव कि पुलिस टीम 23 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी सन्जय उर्फ सन्जु वासी गांव बहादुरपुर तिंगाव जुनहेङा कोराली रोङ से काबू किया है।

आरोपी से 60 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना तिंगाव फरीदाबाद में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही की गई।

You might also like