शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना शदर बल्लभगढ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, 26 बोतल देशी शराब बरामद

फरीदाबाद: बता दे कि थाऩा शदर बल्लभगढ कि पुलिस टीम 23 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी सचिन वासी गांव सोतई बल्लभगढ फरीदाबाद को सोतई IMT चौक बल्लभगढ से काबू किया है। आरोपी से 26 बोतल देशी शराब बरामद किए गए है।

आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।आरोपी अपनें गांव मे परचून की दुकान चलाता है। जो पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही की गई।

You might also like