वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad: 23 दिसम्बर। बता दे कि थाना सेक्टर-58 में विजय साहनी वासी राजीव कलोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि 07 सितम्बर को रात के समय अपनी मोटरसाइकिल को रात के सामय घर के पास खडा किया था।

जिसको सुबह देखा तो मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो चुकी थी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में अपराध शाखा द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश निवासी गाँव तिगरी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश हाल झुग्गी कोठी सेक्टर-21 सी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी पर पूर्व में भी अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी के साथी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा।

You might also like