नशामुक्त अभियान के तहत टाउन नंबर 3 का ब्लॉक-जी नशा मुक्त क्षेत्र बनने पर पुलिस उपायुक्त NIT फरीदाबाद, कुलदीप सिंह IPS ने गणमान्य लोगों को दी बधाई।
फरीदाबाद : बता दें कि पुलिस महानिदेशक, श्री शत्रूजीत कपूर के दिशानिर्देशानुसार हरियाणा को नशामुक्त करने के लिये पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है। जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिये स्कूल, कॉलेज व भीङभाङ वाले क्षेत्र में जागरूकता अभियान व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि फरीदाबाद को नशामुक्त बनाया जा सके ।
यह भी पढ़ें
इसी क्रम में पुलिस के अथक प्रयासों से टाऊन नं. 3 के ब्लॉक-जी को नशा मुक्त क्षेत्र बनाया गया है । इस दौरान पुलिस उपायुक्त NIT फरीदाबाद कुलदीप सिंह IPS द्वारा ब्लॉक-जी के नशा मुक्त होने पर बधाई दी, साथ ही ब्लॉक के नशामुक्त होने पर सार्वजनिक स्थान पर ड्रग फ्री क्षेत्र के बोर्ड लगाये गये।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 90508-91508 व पुलिस कंट्रोल रूम नं. 999915000 पर सूचित किया जाए, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा