नायब सिंह सैनी कर रहे हैं जन जन को सशक्त : धनेश अधलखा  

-    बडखल के कोने कोने तक विकास पहुँचाना एवं  जनता की समस्यायें दूर करना हमारी प्राथमिकता : धनेश अधलखा -  विधायक धनेश अधलखा बने भाजपा के सक्रिय सदस्य

फरीदाबाद । भारतीय जनता पार्टी के  सक्रिय सदस्य बनने के बाद बडखल से विधायक धनेश अधलखा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार प्रदेश के किसान युवा, गरीब और महिला सभी वर्गों के विकास और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत हैं और जनहित योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रदेश की जनता को मजबूत कर रही है । प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । प्रदेश के युवाओं को बिन खर्ची बिन पर्ची नौकरियां मिल रही हैं । पिछले 10 वर्षों से भाजपा की प्रदेश सरकार नॉन स्टॉप विकास कर जन जन को सशक्त किया है  । केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा का चंहुमुखी विकास करने का कार्य किया है और हमारा लक्ष्य बडखल विधानसभा के कोने कोने तक विकास पहुँचाना है । विकास के साथ जनता की हर समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता हैं ।

भाजपा की साधारण सदस्यता के साथ सक्रिय सदस्यता अभियान भी जोरों पर है । भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मंडल एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता भी सक्रिय सदस्य बन रहे हैं ।  इसी कड़ी में वीरवार बडखल से विधायक धनेश अधलखा भाजपा के सक्रिय सदस्य बने । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा उपस्थित रहे । श्री अधलखा ने बडखल की जनता से सदस्य बनकर भाजपा के साथ जुड़ने का आह्वान किया ।

सक्रिय सदस्यता अभियान को उत्सव की तरह मना  रहे हैं कार्यकर्त्ता : वोहरा

फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि फरीदाबाद जिले के लोगों में  भाजपा के प्रति जोश और उत्साह हैं और लगातार लोग भाजपा के सदस्य बन रहे हैं । जिले में भाजपा ने 2.5 लाख के लक्ष्य को पार कर 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य जोड़ दिए हैं और लगातार पार्टी के साथ लोगों का जुड़ना जारी है । भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान को कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहे हैं और 50 या उससे ज्यादा सदस्य पार्टी के साथ जोड़कर  सक्रिय सदस्यता अभियान में भाग लेकर सक्रिय सदस्य बन रहे हैं । श्री वोहरा ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर सदस्यता अभियान में तेजी लाने और हर बूथ पर 3-3 कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनने का आह्वान किया।

You might also like