पुलिस उपायुक्त यातायात, जसलीन कौर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे व बाईपास रोड की टूटी हुई ग्रिलों को कराया गया ठीक, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगाए गए साइन बोर्ड।
फरीदाबाद: बता दें कि यातायात पुलिस फरीदाबाद आमजन को सड़क मार्ग पर सुरक्षित रखने व यातायात को सुगम बनाने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे व बाईपास रोड पर टूटी हुई ग्रिल को ठीक कराया गया तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में साइन बोर्ड लगवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आमजन द्वारा हाईवे क्रॉस करने के लिए लगी ग्रिल को तोड़कर रास्ते बनाए गए हैं जिसके कारण दुर्घटना की संभावना रहती है और आमजन का जीवन खतरे में पड़ता है, जिसको देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर टूटी हुई ग्रिल को ठीक कराया गया है, साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों पर वार्निंग बोर्ड लगवाए गए हैं।
यातायात पुलिस फरीदाबाद की आमजन से अपील है कि यातायात को सुगम बनाने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें। नेशनल हाईवे पर बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। सड़क पर बने वार्निंग हॉटस्पॉट पर नियंत्रित गतिसीमा में वाहन चलाएं। यातायात नियमों का पालन करके खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करें।