वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा BORDER की टीम ने किया गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

फरीदाबाद:  बता दे कि थाना खेङीपुल में संजय वासी A-82, SAI PARK APARTMENT सेक्टर-87 ने शिकायत दी जिसने अपनी शिकायत में बताया कि 18/9/24 को अपने जीजा की मोटर साइकिल लेकर अपनी कम्पनी EMCON गया था वहा उसनें गेट नं. 1 के पास दवाई फैक्टरी वाली गली मे अपनी मोटर साइकिल खङी की थी जो ङयूटी के बाद देखा तो मोटर साइकिल वहा नहीं मिली जिसका मामला थाना खेङीपुल में दर्ज है।

अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी दीपक वासी गांव बासीपुरा जिला नगरिया उत्तरप्रदेश हाल नजदीक दीक्षा स्कुल संजय कालोनी पल्ला फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित नजदीक दीक्षा स्कुल संजय कालोनी पल्ला फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like