यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, पिछले 15 दिन में 548 वाहन चालकों के Drunken Driving के काटे चालान
फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि कई वाहन चालक शराब का सेवन करके वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन चलाना खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है तथा बहुत से सडक हादसों का कारण बनते हैं।
जिसके मध्यनजर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सौरभ सिंह के दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है और विशेष तौर पर पिछले
यह भी पढ़ें
15 दिन में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालाकों की चैकिंग शुरू कर कार्यवाही की है, यातायात पुलिस द्वारा 548 ऐसे वाहन चालकों के चालान किए हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे।
यातायात पुलिस फरीदाबाद का आमजन के लिए संदेश है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अपने आपको सुरक्षित रखें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।