वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद  : बता दें कि पुलिस चौकी अंखीर में वसीम वासी एस.जी.एम नगर ने एक शिकायत दी कि 23 सितंबर को मोटरसाइकिल से अनखीर गांव में मंदिर गया था। मोटरसाईकिल को मंदिर के बाहर खड़ा किया था। वापस आने पर मोटरसाईकिल नही मिली । जिस संबंध में थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम के द्वारा आरोपी संजीव वासी गांव राठौरा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल संजय कॉलोनी ओखला फेज-2 कालका जी नई दिल्ली को सिकरोना नाके से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल को मेवात बचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like