‘जश्न-ए-फरीदाबाद 4’ उद्घाटन समारोह पर सदाबहार गीतों के कार्यक्रम में बंधा समा
फरीदाबाद : फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र ( एफ एल सी सी) द्वारा 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय कला, संगीत और साहित्य उत्सव ‘जश्न-ए-फरीदाबाद 4’ में मुख्य अतिथि राजेश नागर, (राज्य मंत्री), हरियाणा का प्रधान नवीन सूद व सांस्कृतिक सचिव विनोद मलिक ने शाल ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। राजेश नागर ने अपने संबोधन में एफएलसीसी के कला और साहित्य के प्रचार प्रसार के उदेश्य से फरीदाबाद में भव्य कार्यक्रमों के आयोजनों व महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा हर यथासंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। मंत्री जी द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
महान गायकों लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी व मुकेश को एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम ‘भूले बिसरे गीत’ में उनके द्वारा गाये यादगार गानों को पार्श्व गायिका ऊषा टिमोथी, प्रसिद्ध गायक गोबिंद मिश्रा, प्रेम भाटिया व खुशी द्वारा अपनी सुरीली आवाज़ में बेहतरीन गानों की प्रस्तुति से समां बांध दिया और श्रोता सदाबहार गीतों को सुनकर झूम उठे।
बालीवुड की कई फिल्मों में अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेर चुकी महान गायिका ऊषा टिमोथी ने लता मंगेशकर के चुनिंदा सुपरहिट गानों ‘ज़रा सी आहट होती है’, ‘आपकी नज़रों ने समझा’, ‘कांटो से खींचकर ये आंचल’, ‘लग जा गले’ इक प्यार का नगमा है ने दर्शकों का मन मोह लिया। मोहम्मद रफी के सुरीले गीत ‘पत्थर के सनम’, ‘बदन पे सितारे लपेटे’, ‘दुनिया के रखवाले’ गाने गायक प्रेम भाटिया व मुकेश के मशहूर गाने ‘जीना यहाँ मरना यहाँ’, ‘जाने कहाँ गये वो दिन’, ‘मैं तो इक ख्वाब हूँ’ गायक गोबिंद मिश्र व गायक खुशी ने ‘आइये मेहरबान’, ‘अजीब दास्तां है ये’ व अनेक यादगार गाने गाये तथा इन कलाकारों ने अपने युगल गीतों की सुरीली प्रस्तुति ने समा बांध दिया।
यह भी पढ़ें
प्रधान नवीन सूद व सांस्कृतिक सचिव विनोद मलिक ने शाल ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि राजेश नागर, (राज्य मंत्री), हरियाणा का स्वागत किया। राजेश नागर ने अपने संबोधन में एफएलसीसी के कला और साहित्य के प्रचार प्रसार के उदेश्य से फरीदाबाद में भव्य कार्यक्रमों के आयोजनों की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा हर यथासंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। मंत्री जी द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम सहयोगी सम्भार्य फाउंडेशन व एन जैड सी सी की तरफ से हरियाणवी नृत्य, रागनी व बीन जोगी द्वारा प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में एफएलसीसी उपप्रधान जगदीप मैनी, महासचिव मनोहर लाल नंदवानी, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी, कार्यकारी सदस्य वी के अग्रवाल तथा अश्विनी सेठी, संस्थापक सदस्य मोहिंदर सेठी, बृजमोहन शर्मा, हरीश अरोड़ा, राकेश कुकरेजा, संदीप गोयल, शुभ तनेजा, सुनीता रैना, जेसी बोस वाई एम सी ऐ के कुलपति एस के तोमर, आनंद महता, अजय कत्याल, दिनेश रघुवंशी, रविंद्र सिंह राणा मौजूद रहे।