अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने आरोपी को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तार।

फरीदाबाद: बता दे की 8 दिसंबर को अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी सौरभ को दशहरा ग्रांउङ बल्लभगढ से काबू किया है। आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है।

जिसके खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ मे संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सौरभ अंबेङकर चौक सैक्टर 8 फरीदाबाद का रहने वाला है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा को मथुरा उत्तरप्रदेश से किसी अनजान व्यक्ति से ₹5000 में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर पूर्व मे 2 मुकदमे लङाई झगङे के फरीदाबाद मे दर्ज है।

You might also like