आमजन की समस्याओं को हल करने की दिशा में एक प्रभावी कदम समाधान शिविर : डीसी

फरीदाबाद। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस के दौरान जिला व उपमंडल के लघु सचिवालयों में सुबह 10 से 12बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतें प्रत्येक कार्यदिवस पर सुनी जा रही है।

इसी क्रम में आज गुरूवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनकर  उनका मौके पर ही समाधान करवाया।

डीसी विक्रम सिंह के निर्देशानुसार आयोजित समाधान शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे आमजनों की कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये।

प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान नामक शिविर लगाने का फैसला किया, जोकि पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है।

यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों, नगर निगम में भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा अधिकारियों को कड़ी हिदायतें जारी की गई है कि वे इन शिविरों में आ रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

You might also like