देसी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार,
आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के 10 मामले है दर्ज
बता दे कि अपराध शाखा टीम 03 दिसम्बर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष वासी गांव कुंदौर जिला भरतपुर राजस्थान वर्तमान में पूजा डेरी के पास खेडीपुल को खेडीपुल मंगल बजार के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना खेडीपुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी देसी कट्टे को ओल्ड रेलवे स्टेशन पर किसी अन्जान व्यक्ति से 4000/-रु में खरीद कर लाया था।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि उसके खिलाफ थाना ओल्ड,खेडीपुल, सेक्टर-58, सेक्टर-8, सिटी बल्लबगढ, NIT, SGM नगर में 10 अवैध हथियार व चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।