महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन एवं बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान मे विश्व दिव्याग दिवस मनाया गया
फरीदाबाद। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन एवं बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान मे संचालित 1के ब्लॉक के कम्यूनिटी सेंटर पर स्थित बालवीर दिव्याग पाठशाला के प्रांगण मे विश्व दिव्याग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मूक बगिर व मंद बुद्धि ब बचों द्वारा सांकेतिक भाषा में राष्ट्र गान पेश किया ।
इसी तरह दिव्याग बचों द्वारा नृत्य भी पेश किया गया, और चम्मच नींबू से दौड़ भी कारवाई गई समारोह मे पधारे अथितियों ने भी नृत्य में साथ दिया । देवाश्रय एनिमल अस्पताल की मुख्य निदेशक एवें रोटरी क्लब हेरिटिज की अध्यकक्षा श्रीमती अंशु गुप्ता मुख्य आथिति के रूप में उपस्थित थी और उनके साथ सचिव कुलदीप सेठी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने सभी बचों को गर्म सवेटेर, जूते, जुराब वितरित किए। श्रीमती गुप्ता ने देवाश्रय एनिमल अस्पताल की जानकारी देते हुए संचालनकर्ता संस्थाओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
यह भी पढ़ें
विक्टोरा ऑटो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सोमवंशी विशिष्ठ आथिति के रूप में उपस्थित थे, उन्होंने आपने उद्बोधन में संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशांश करते हुवे संस्था को सीएसआर मदद का आश्वासन दिया अमेरिका से पधारी कुमारी गीत जैन ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों मे सहयोग करने की बात कही
महावीर इंटरनेशनल के संगरक्षक अजीत पटवा ने बालवीर पाठशाला मे चल रही गतिविधियों शिक्षा, प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी और गोबर द्वारा उत्पाद की जानकारी भी दी और फरीदाबाद की जनता का अहवाहन किया कि मंदिरों में या घरों में बांस द्वारा अगरबाती या धूप या हवन की लकड़ी की जगह गोबर से बने प्रोडक्ट को काम लाएं जिससे पर्यावरण के साथ अप्रत्यक्ष गौ सेवा और रोजघार के साधन उपलब्ध होंगे और लकड़ी आदि की बचत होगी।
बनुवाल वेल्फेर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भाटिया ने सभी अथितियों के अन्य आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजीव ग्रोवेर, प्रमोद सचदेवा, प्रोमिल जैन, वंदना मल्होत्रा, अंजली, सीमा भाटिया, रजनी, रवि श्रीवास्तव, आनंद कुमार, नीरू, शिक्षा, कल्पना, देवेंदर कुमार, आदि उपस्थित थे ।