दक्षिण भारत में रूफटॉप सोलर अपनाने को बढ़ावा देने के लिए इकोफाई ने स्वेलेक्ट एनर्जी से हाथ मिलाया

मुंबई, 28 नवंबर 2024: भारत की ग्रीन-ओनली एनबीएफसी इकोफाई को एवरफोर्स कैपिटल का समर्थन प्राप्त है और यह भारत के ग्रीन ट्रांजिशन को फाइनेंस करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब इकोफाई ने स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड (जिसे पहले न्यूमेरिक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड सोलर एनर्जी इकोसिस्टम में भारत के अग्रणी नामों में से एक है। उसके पास चार दशकों की विरासत है और ग्लोबल सोलर एनर्जी मार्केट में इसकी प्रभावी उपस्थिति है। यह साझेदारी दक्षिण भारत में सोलर एनर्जी की पहुँच को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए स्वेलेक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन शक्तियों के साथ इकोफाई की डिजिटल लोन विशेषज्ञता को जोड़ता है।

इसके अलावा यह साझेदारी रणनीतिक रूप से सरकार की पीएम सूर्य घर पहल के साथ जुड़ी हुई है। इसका उद्देश्य सुलभ फाइनेंस सॉल्युशन प्रदान कर रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को अपनाने में तेजी लाना है। रूफटॉप सोलर स्पेस में इकोफाई की अग्रणी स्थिति और दक्षिण भारतीय बाजारों में स्वेलेक्ट की स्थापित मौजूदगी का लाभ उठाकर यह साझेदारी स्थायी ऊर्जा समाधानों की ओर ट्रांजिशन की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए एक सहज इकोसिस्टम बनाने का प्रयास करता है।

इस साझेदारी पर इकोफाई की सह-संस्थापक एमडी और सीईओ राजश्री नांबियार ने कहा, “सरकारी पहल, तकनीकी प्रगति और बढ़ती पर्यावरण जागरूकता के विस्तार ने सोलर एनर्जी अपनाने के लिए एकदम सही माहौल तैयार किया है। स्वेलेक्ट के साथ हमारी साझेदारी फाइनेंस इनोवेशन को तकनीकी विशेषज्ञता के साथ जोड़ती है। स्वेलेक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन शक्तियों के साथ हमारे डिजिटल-फर्स्ट लोन अप्रौच को जोड़कर हम न केवल फाइनेंस सॉल्युशन प्रदान कर रहे हैं – बल्कि हम दक्षिण भारत में घरों और एमएसएमई के लिए ऊर्जा के क्षेत्र स्वावलंबन हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।”

इस साझेदारी पर स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड के एमडी श्री आर चेलप्पन ने कहा, “ऊर्जा क्षेत्र में चार दशकों की विशेषज्ञता के साथ हम मानते हैं कि जब सोलर एनर्जी अपनाने की बात आती है तो फाइनेंस आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा बनी हुई है। इकोफाई के साथ हमारा सहयोग इस चुनौती का सीधा समाधान करता है। यह साझेदारी इस क्षेत्र के हर घर के लिए सस्टेनेबल एनर्जी को सुलभ और किफ़ायती बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

You might also like