अवैध हथियार के मामले में P.O चल रहे आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:  बता दे कि आरोपी अमित वासी रोशन कॉलोनी गांव असावटी पलवल पर थान खेडी पुल में वर्ष 2018 में अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था।

जो माननीय अदालत में पेश नही होने के कारण आरोपी को P.O घोषित किया गया है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव असावटी से गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर इसके अलावा थाना छायंसा में भी लडाई झगडे व अवैध हथियार का मामला दर्ज है। जिसमें भी माननीय अदालत के द्वारा वारंट जारी किए हुए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

You might also like