रक्तदान सेे बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है- देवेन्द्र चौधरी
समाजसेवी स्व0. चिमन लाल बंसल जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर महोत्सव का आयोजन
फरीदाबाद। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद एनआइर्टी के सहयोग से समाजसेवी स्व0. चिमन लाल बंसल जी की पुण्यतिथि के अवसर रक्तदान शिविर महोत्सव का आयोजन सेक्टर 11-12 डिवाईडिंग कोर्ट रोड़ स्थित सुशील कार बाजार में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी मौजूद थे।
इसके अलावा पूर्व चेयरमेन विनोद चौधरी,अनिल नागर,शाखा सरंक्षक अमर बसंल छाडिय़ा,रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर-9 के प्रधान प्रेम पसरीचा,रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान विरेन्द्र मेहता मौजृद थे। इस शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि में इस नेक कार्य के लिए विरेन्द्र बसंल,सुशील बंसल व लक्ष्मण बंसल को बधाई देता हुं क्योकि अपने बुजुर्गो को याद करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता,जिसमें आप समाज की भी सेवा कर रहे है और बुजुर्गो को भी याद कर रहे है।
स्व0. चिमन लाल जी को सच्ची क्षद्वांजलि है इस रक्तदान के जरिए। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि रक्तदान सेे बढ़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। सुशील बंसल व विरेन्द्र बंसल ने स्वंय भी रक्तदान करते हुए कहा कि हमने यह प्रेरणा अपने पिता जी से ली है कि जरूरत के समय हमेशा किसी की सेवा करनी चाहिए। हम पूरी कोशिश करते है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में कुछ योगदान दे सके। अमर बंसल छाडिय़ा ने कहा कि रक्त ईश्वर दे सकता है या इंसान और कोई दूसरा जरिया नहीं है।
कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार ,जिसका हीमोगलोबिन 12.5 से ज्यादा हो तथा उम्र 18 से 62 वर्ष हो,वजन 50 किलो से ज्यादा हो। जीवन को लंबा जीने के लिए इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं है। रक्तदाता बधाई के पात्र है। आपका दिया हुआ रक्त 4 लोगों की जान बचाता है। इस अवसर पर अमर बंसल छाडिय़ा ने 81वीं बार बेटे धनजंय बंसल ने 19वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदानवीरों को प्रमाणपत्र और उपहार दिए गए तथा आयोजकों ने कहा कि रक्तवीर के परिवार वाले साधुवाद के पात्र है।
इसके बाद राहगीरों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर नरेश बंसल,अमर बंसल छाडिय़ा,अनिल गर्ग, अनूप गुप्ता, प्रदीप टिबरेवाल, रंती देव गुप्ता, सुरिंदर बंसल, धनजया बंसल, गौरव बंसल, प्रवीण गोयल, मोनिका मक्कड़, कैलाश शर्मा, प्रेम पसरीजा, संजय शर्मा, किरण शर्मा, तरूण तेवतिया,धरम चौधरी,सुभाष चौधरी,राजेश चौधरी,सुमित गौड़,शारदा राठौड़,केपी तेवतिया एडवोकेट,बैजू ठाकुर,राम किशन शर्मा,मुकेश राणा,अमित मदान,सुशील बंसल,विक्की डागर,वीरपाल धारीवाल,बीरेंद्र बंसल,लक्ष्मण बंसल,रोहित गुप्ता,अमित गुप्ता उपस्थित थे।