कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? क्या बोले शिंदे, फडणवीस और अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार
मुख्यमंत्री के सवाल पर हर तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, मुख्यमंत्री उसका होगा. इस पर शिंदे ने कहा, ‘ऐसा तय नहीं हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहा है. महायुति में सबसे अधिक सीटें बीजेपी (132) को मिली हैं. शिवसेना को 54 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है. अब महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि वर्तमान सीएम एकनाश शिंदे शिवसेना का नेतृत्व करते हैं और इस बार महायुति में सबसे अधिक सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं.
मुख्यमंत्री के सवाल पर हर तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, मुख्यमंत्री उसका होगा. इस पर शिंदे ने कहा, ‘ऐसा तय नहीं हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.’
वहीं जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि अगला सीएम कौन होगा, तो उन्होंने कहा, ‘सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता बैठेंगे और मिलजुल कर इस पर निर्णय लेंगे. निर्णय सभी को मान्य होगा और इसमें कोई विवाद नहीं है.’
यह भी पढ़ें
‘अजित पवार बनें राज्य के CM’
काउंटिंग के बीच अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से पूरे 25 मिनट तक बात की है. इस बातचीत से पहले अजित पवार की पत्नी और एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का भी बयान सामने आया था. सुनेत्रा ने कहा था कि यह एनसीपी, महाराष्ट्र की जनता और बारामती के लिए सौभाग्य का दिन है. मैं वही चाहती हूं, जो महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनें.
‘केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला’
मुख्यमंत्री किस खेमे का होगा, इस सवाल के जवाब में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. तावड़े ने कहा, ‘सरकार का मुखिया कौन होगा, यह एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ मिलकर केंद्रीय नेतृत्व आज रात या कल दोपहर तक तय कर लेगा.’