कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समर्थकों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा के सत्य को सभी से देखने की अपील
फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद से विधायक श्री विपुल गोयल ने कल सिल्वर सिटी सिनेमा में अपने समर्थकों के साथ गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। विपुल गोयल ने अपने समर्थकों के लिए विशेष रूप से टिकट की व्यवस्था की और फिल्म देखने का अनुरोध किया। इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने नागरिकों और राष्ट्रवादियों से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक घटनाक्रम की वास्तविकता को जानें और समझें।
“सत्य की सजीव प्रस्तुति है यह फिल्म”
फिल्म को ऐतिहासिक सत्य के प्रतीक के रूप में बताते हुए विपुल गोयल ने कहा कि गोधरा कांड और कारसेवकों के नरसंहार की घटनाओं को वर्षों तक दबाया गया और एकतरफा विमर्श द्वारा सत्य को छुपाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह उन और सत्य घटनाओं को उजागर करती है, जो लंबे समय से आम जनता के सामने नहीं आने दी गईं।”
“मोदी जी की छवि को राजनीति के लिए निशाना बनाया गया”
यह भी पढ़ें
विपुल गोयल ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को, अदालत से क्लीन चिट मिलने के बावजूद, बार-बार राजनीतिक षड्यंत्रों में घसीटा गया।” उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, “वाइब्रेंट गुजरात का निर्माण और अब भारत का विकसित भारत बनने का सफर, मोदी जी की नीतियों का परिणाम है। लेकिन उनकी इस सफलता को बदनाम करने के लिए साजिशें रची गईं।
फिल्म के व्यापक संदेश को पहुंचाने की अपील
गोयल ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ झूठे विमर्श और तथ्यों को दबाने की वर्षों पुरानी योजनाओं को खत्म कर देती है। उन्होंने इसे पीड़ितों के साथ हुए अन्याय और सच्चाई को जानने के लिए हर जागरूक नागरिक के लिए अनिवार्य बताया।
जनता और संगठन से मिली सराहना
कार्यक्रम में भारी संख्या में समर्थक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। विपुल गोयल के इस निजी प्रयास की भारतीय जनता पार्टी के संगठन, सामाजिक समूहों और जनता के बीच सराहना की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि “यह फिल्म भारत के भविष्य के लिए ऐतिहासिक घटनाओं से सीखने और जागरूकता फैलाने का माध्यम बनेगी।