गांव के लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करूंगा दूर : राज्यमंत्री राजेश नागर

फरीदाबाद। मोठूका ग्रामवासियों ने आज भतौला स्थित राज्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई।

जिस पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और चंडीगढ़ अधिकारियों एवं फरीदाबाद निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास को फोन पर समस्या के समाधान के लिए कोई सुझाव निकालने की बात कही, साथ ही साथ मंत्री ने कहा कि वह स्वयं कल मौके का मुआयना करके आएंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने उनकी हर संभव सहायता करने की बात कही।

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यमंत्री राजेश नागर ने स्वयं मौके का मुयाअना  कर और नगर निगम अधिकारियों से संबंधित विषय में जानकारी लेने के बाद कूड़ा प्लांट को कहीं और लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की निति को लेकर ही योजनाएं बनाती है।

वह अपने प्रयास कर इस प्लांट को कहीं और स्थानांतरित करवाकर उन्हें राहत दिलवाएंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने उनकी हर संभव मदद की बात कही। श्री नागर ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया है, मैं भी आपकी परेशानी को यथासंभव दूर करवाने की कोशिश जरूर करूंगा।

Related Articles

Back to top button