लव कुश फाउन्डेशन (NGO) ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में शॉल व मिठाई भेंट किए 💫
शहर के वरिष्ठ फिज़ियोथैरेपिस्ट डॉ. योगेश भाटिया ने 19.11.2023 को अपने माता-पिता की ४३ वीं विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष में NGO लव कुश फाउन्डेशन की स्थापना की थी जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे निःशुल्क मेडिकल कैंप, गरीब दिव्यांगों व बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा तथा सेवा परमो धर्म: को ही अपना सिद्धांत मानते हुए कई अन्य गतिविधियां समय समय पर की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें
इसी प्रकार आज संस्था के प्रथम स्थापना दिवस पर तथा अपने माता-पिता की ४४ विवाह वर्षगांठ पर डॉ. योगेश भाटिया ने ३१ वृद्धों को मिठाई व गर्म शॉल व गर्म टोपीयां भेंट किए जिससे आने वाली सर्दियों में इन्हें लाभ हो। इस अवसर पर संस्था के सहयोगी श्री प्रेम राजपुरोहित, श्री प्रमोद गिरधर, श्री साहिल व श्री किशोर शर्मा भी उपस्थित रहे।
डॉक्टर योगेश भाटिया के पिता डॉक्टर सुदेश कुमार भाटिया अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कान्ता भाटिया जी के साथ वर्षों से अपने परिवार के हर खुशी के मौके पर आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग में वस्त्र भेंट या उन्हें भोजन प्रसाद खिलाकर ही मनाते हैं और यही शिक्षा उन्होंने अपने बच्चों को भी दी है।