मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है- राकेश धुन्ना

लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधा देना हमारा मकसद है ताकि वे निरोगी जीवन जी सकें- डॉ0. अश्वनी यादव

फरीदाबाद। मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है। मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। यह बात सैनिक कालोनी के प्रधान राकेश धुन्ना ने अगस्तया मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक सेक्टर-49 सैनिक कालोनी के उदघाटन पर फीता काटने के उपरांत मौजूद लोगों से कही।

इस मौके पर क्लिनिक के संस्थापक डॉ0. अश्वनी यादव,डॉ0. रेखा यादव,करण सिंह,जयकिशन शर्मा,शिव कुमार,याकूब खान,यशपाल तनेजा प्रधान डी-ब्लॉक,देवेन्द्र वर्मा,रहीश कुरैशी,राजेन्द्र पालीवाल,देवेन्द्र सिंह,एस.एन शर्मा,नितिन कालरा सहित कई गणमान्य लोग मौजदू थे। इस अवसर पर राकेश धुन्ना ने कहा कि जो व्यक्ति अपने शरीर के प्रति जागरूक नहीं होता उसे बिमारियों का सामना करना पड़ता है।

जब तक हमारा शरीर हष्ट पुष्ट नहीं रहेगा तब तक हमारा कोई भी काम करने का मन नहीं करेगा। डॉ0. अश्वनी यादव,डॉ0. रेखा यादव ने बताया कि यह हमारी पहली शाखा है और लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधा देना हमारा मकसद है ताकि वे निरोगी जीवन जी सकें। उन्होनें बताया कि बड़े बुजुर्गो का आर्शीवद हमारे सिर पर है जिन्होनें हमें पैसे से ज्यादा लोगों की सेवा करना सिखाया है। आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम इस क्लीनिक के माध्यम से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगें और उनकी किसी भी स्वास्थय से संबधित समस्या का निदान करने में हमेशा कामयाब होगें।

इस मौके पर करण सिंह ने कहा कि सोसाइटी के प्रधान राकेश धुन्ना और अन्य लोगों ने क्लीतिक को खुलवाने में बहुत प्रोत्साहित किया क्योकि लोगों को बाहर जाना पड़ता था अब हमारी सैनिक कालोनी सोसाईटी को दो अच्छे डाक्टर मिलेगें जिन्हें एम्स,राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग इन तीन बड़े अस्पतालों का अनुभव प्राप्त है। वह सिर्फ पैसे के लिए काम ना करके जनसेवा के रूप में काम करेगें। मुझे उम्मीद है दोनों डाक्टर है उन गरीबों का मुफ्त में ईलाज करेगें जिनके पास पैसे नहीं है। करण सिंह ने कहा कि गरीब और लाचार लोगों की दवाईयों से में भी मदद करने में पीछे नहीं हटूगंा।

Related Articles

Back to top button