देसी पिस्तैल व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad: अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी वतनराज को सेक्टर-58 क्षेत्र कैली गांव चौक से काबू किया है। जिससे देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है।

जिसके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वतनराज उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव बनत का रहने वाला है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह फरीदाबाद अपने दोस्तो के पास घूमने के लिए आया था। उसने देसी पिस्तौल व कारतूस को किसी व्यक्ति से 25000/-रु में खरीदा था।
आरोपी पर पूर्व में भी एक मामला मर्डर का उत्तर प्रदेश में दर्ज है।

आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like