पूरे देश में सबसे पहले हरियाणा में कोटे में कोटा लागू करने पर डीएससी समाज हमेशा मुख्यमंत्री नायब सैनी का ऋणी रहेगा। संजीव कुमार
फरीदाबाद। सुप्रीम कोर्ट की कोटे में कोटा लागू करने की व्यवस्था को देश में सबसे पहले हरियाणा में लागू करने की मुख्यमंत्री नायब सिेह सैनी की घोषणा पर हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच नीमका संजीव कुमार ने पूरे डीएससी समाज की तरफ से खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और माननीय सुप्रीम कोर्ट का कोटि कोटि धन्यवाद किया जिन्होनें अति वंचित समाज के दुख दर्द और तकलीफो को भांपा जिसके बाद यह ऐतिहासिक दिन देखने को मिल रहा है।
संजीव कुमार ने कहा कि इस फैसले से पूरा डीएससी समाज भाजपा का कायल हो गया है क्योकि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होनें कहा कि एससी-एसटी मेें उपवर्गीकरण लागू होने से सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 प्रतिशत अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। सरकार के इस फैसल का सबसे अधिक लाभ वंचित अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल 66 जातियों के लोगों को मिलेगा,जिनके लिए नौकरियों के अवसर लगातार कम हो रहे थे। संजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा प्रान्त में अनुसूचित जातियों को जो आरक्षण दिया जा रहा था। उस आरक्षण पर एक ही जाति का कब्जा स्थापित हो चुका था।
यह भी पढ़ें
सुविधाओं पर दबंगई से एकाधिकार कायम था। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अति वचिंत समाज की वास्तविक स्थिति को गहनता से जांच कर अति गरीबों के हर्क में आरक्षण वर्गीकरण का फैसला दिया था ताकि समाज के अंतिम छोर मे बैठे अति बचित व्यक्ति को समाज की मुख्याधारा में लाया जा सके जिसे हरियाणा सरकार ने सिरे चढ़ाया है।
संजीव कुमार ने कहा कि सारा वाल्मीकि समाज हरियाणा सरकार की सराहना करता है और इस फैसले के लाूग होने से अति गरीबो की तरक्की और खुशहाली का सुगमय रास्ता खुलेगा। संजीव कुमार ने कहा कि जल्दी ही हमारे डीएससी समाज के गणमान्य लोग जिसमें एम एल सागवान प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा वाल्मीकि महासभा, सत्यवान सिंह ढिल्लो प्रदेश महासचिव,हरियाणा वाल्मीकि महासभा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच नीमका संजीव कुमार, कृपाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष,दिनेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष तिगांव,प्रदीप कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बल्लभगढ़, योगेश अरुआ एडवोकेट जिला सचिव कार्यालय,सुभाष गहलोत,राजेन्द्र चिंडालिया प्रधान वाल्मीकि मंदिर कमेटी एन आई टी, राजू पारछा, कर्मवीर, मुकेश पूर्व सरपंच चांदपुर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर उनका आभार और धन्यवाद करेगें।