अपनी कल्याणकारी क्षमता बढ़ाएं- प्रोफेसर कुठियाला
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में क्षमता निर्माण पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
पलवल। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला ने कहा कि हम अपनी कल्याणकारी क्षमता बढ़ाएं। यदि हमारा हर निर्णय कल्याणकारी होगा तो सभी समस्याएं स्वयं समाप्त हो जाएंगी। वह बृहस्पतिवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
प्रोफेसर कुठियाला ने शासन, प्रशासन एवं प्रबंधन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व कुलपति डॉ. राज नेहरू एवं कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें अपनी- अपनी पुस्तक ‘अहं शिवम्’ और ‘जिंदगी सौ बटा सौ’ भेंट की।
प्रोफेसर कुठियाला ने कुलपति डॉ. नेहरू की पुस्तक का उद्वरण देते हुए कहा कि हमें जीवन में ‘सत्यम-शिवम्-सुंदरम’ के सूत्र को अपनाना चाहिए। हर व्यक्ति शिवत्व की क्षमता रखता है। यदि उसका प्रत्येक कार्य कल्याणकारी भावना से होगा तो प्रशासन और प्रबंधन स्वयं कुशल हो जाएगा। प्रोफेसर कुठियाला ने कहा कि हमें कुदरत के अनुसार चलने पर दिक्कत नहीं आएगी। इससे प्रशासन और प्रबंधन कुशल हो जाएगा।