कलयुग में गाय, माता-पिता व संतों की सेवा करने से आयु में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है। राधा किशोरी

मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन कथा व्यास देवी राधा किशोरी ने पूजा पाठ के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि कलयुग में श्रेष्ठ कार्य व पूजा अर्चना करने और गाय, माता-पिता व संतों की सेवा करने से आयु में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है। उन्होंने स्वस्तिक चिन्ह के महत्व के बारे में बताया कि इसमें गणेश जी का वास होता है। ठीक प्रकार से स्वस्तिक चिन्ह बनाकर उसकी विधि विधान से पूजा करनी चाहिये। शनिवार

को कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कथा का श्रवण किया और कथा व्यास देवी राधा किशोरी जी से आशीर्वाद लिया उन्होंने मानव सेवा समिति के जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अपनी ओर से समिति को तन मन धन पूरा सहयोग देने का वचन दिया

वरिष्ठ भाजपा नेता व जनसेवक श्री अजय गौड़ ने भी कथा व्यास से आशीर्वाद लिया और समिति की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।यजमान रोशन लाल सुमंगला बोरड़,राजकुमार राजबाला सिंघला,एवं प्रसाद सहयोगी वी के गर्ग, योगेश गोयल, दिनेश गोयनका ने भी देवी राधा किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने कहा है कि कथा के सफल आयोजन में कथा संयोजक रांतीदेव गुप्ता,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,सचिव रमा सरना सहित सरिता गुप्ता,प्रतिमा गर्ग, नीतू मंगल,परमेश्वरी,संतोष दहिया,वाईके माहेश्वरी,नरेंद्र मिश्रा,गोविंद वर्मा,विनोद शर्मा आदि पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह कथा 11 नवंबर तक प्रतिदिन सांय 3 से 7 बजे तक सैक्टर 9 स्थित सनातन धर्म मंदिर में जारी रहेगी। 12 नवंबर को यज्ञ, हवन व भंडारे के साथ समापन होगा।

Related Articles

Back to top button