कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, फरीदाबाद में एक्सीडेंट में युवक की दर्दनाक मौत
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 31 में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक को केंटर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों का कहना है कि यहां स्पीड ब्रेकर न होने से हादसे हो रहे हैं। केंटर के ड्राइवर ने हादसा होते देख नियंत्रण खो दिया और उसका केंटर बाइक सवार के ऊपर से निकल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार मृतक समीर उमरा (21) मेवला महाराजपुर का रहने वाला था।
फिलहाल वह सेक्टर 28 स्थित बिग बास्केट कंपनी में काम करता था। वह सुबह कंपनी से डिलीवरी लेकर निकला था। समीर अपनी बाइक पर जा रहा था कि तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह ई रिक्शा से टकरा गया। इसके चलते वह सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान सामने से आए केंटर का ड्राइवर अपने वाहन को कंट्रोल नहीं कर सका। कैंटर ने समीर को कुचल दिया।
यह भी पढ़ें
लोगों के देखते ही देखते समीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के चश्मदीद ने बताया कि इस सड़क पर ब्रेकर ना होने के चलते वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं। इसी के चलते समीर की बाइक आज ई रिक्शा से टकरा गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। केंटर को कब्जे में लेकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। युवक की मां का रो रोकर बुरा हाल है।