श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं का वर्णन : विधान प्रताप

फरीदाबाद : एसजीएम नगर 22 फुट रोड पर आशानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण आर्य द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ वीरवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप के सुपुत्र विधान प्रताप ने शिरकत की। उन्होंने विध्ाििवत रूप से रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर भागवत का शुभारंभ किया और कलश यात्रा में शिरकत की।

इस अवसर पर सैंकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर एसजीएम नगर 22 फुट रोड से होते हुए बांध रोड से वापिस कथा स्थल पर पहुंची। कथा आयोजकों ने सुंदर मूर्ति भेट कर विधान प्रताप को सम्मानित किया।

कथा वाचक पं. रोशनलाल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 3 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक कथा का समय रखा गया है और अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। विधान प्रताप ने श्रीमद् भागवत कथा के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद् भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है।

उन्होने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। यह बाते हम सभी जानते हैं और हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है मगर कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है। भगवान की लीला जीव के शरीर माध्यम से ही संभव है। ऐसे सत्य स्वरूप परमात्मा का हम ध्यान करते हैं। उन्होने कहा कि श्रीमद्भागवत का अर्थ है भगवान में रत हो जाना। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कौशिक, एडवोकेट राजेश बैसला, बब्बे, प्रवीण भाटी, मास्टर वीरेन्द्र आदि ने भाग लेकर धर्म लाभ कमाया।

Related Articles

Back to top button