गोवर्धन पूजा के अवसर पर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए : राज्य मंत्री राजेश नागर

- हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने जिला वासियों को दी अन्नकूट एवं गोवर्धन पर्व की शुभकामनाएं

फरीदाबाद। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा पर जिला वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पॉकेट-ए सेक्टर 28 में अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर सेक्टर वासियों ने मंत्री राजेश नागर को फुलमाल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व धार्मिक महत्व के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परम्पराओं का प्रतीक है। भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के उपलक्ष्य में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है, जो हमें सिखाता है कि हमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और श्रद्धा रखनी चाहिए।
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने नागरिकों से अपील की है कि गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। हमें प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए और अपने आस-पास हरियाली बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का यह प्रयास हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में सहायक होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण भी करेगा। उन्होंने  ने कहा कि हमें यह संकल्प करना है कि इंदौर सिटी की तर्ज पर अपने प्रदेश को साफ सुथरा करना है और हम सबको मिलकर अपने शहर को साफ़-सुथरा रखना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक बी आर सिंगला, चरण सिंह, विक्रम कपूर, आर पी सिंह, नरेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष वैश्य, पीके गर्ग, तेजपाल, भारत भूषण गुप्ता, कौशल बाटला, बलराज गुप्ता, डीके जैन, संजय कसाना, जयवीर खटाना सहित अन्य कई सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button