कृष्ण मिड्डा को डिप्टी स्पीकर बनाने पर जतायी खुशी
फरीदाबाद। फ्रटियर बिरादरी फरीदाबाद के सरपरस्त और पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ के प्रचार मंत्री एवं हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षाविद्,पर्यावरणविद,समाजसे
यह भी पढ़ें
संजय खट्टर आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. कृष्ण मिड्डा को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर समस्त पंजाबी समाज के मान सम्मान को बढ़ाया है। उन्होनें कहा कि डा. कृष्ण मिड्डा को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर पंजाबी समाज की राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित की है।
संजय खट्टर आर्य ने कहा कि डॉ. कृष्ण मिड्डा जींद विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक बने है, जिससे यह स्पष्ट है कि वे लोकप्रिय नेता है तथा जनता के उत्थान एवं हित के कार्य करते आ रहे हैं। ऐसे में अब नई जिम्मेवारी को भी वे बखूबी निभाएंगे।