राज्यमंत्री राजेश नागर का पूर्व सरपंचों,वाल्मीकि महासभा व ग्रामीणों ने किया स्वागत

 फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (स्वतंत्र प्रभार) के राज्यमंत्री राजेश नागर का पूर्व सरपंचों जिसमें नीमका गांव के पूर्व सरपंच एवं वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,पूर्व सरपंच अजीत,पूर्व सरपंच रूपी,पूर्व सरपंच राजबीर,वाल्मीकि महासभा तिगांव के ब्लॉक अध्यक्ष दितेश कुमार चंदेलिया,योगेश कुमार एडवोकेट अरूआ,रवि नंबरदार तिगांव,विशाल,अमरजीत व ग्रामीणों ने फूलों का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संजीव कुमार ने कहा कि राजेश नागर को राज्यमंत्री बनाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा हाईकमान ने तिगांव क्षेत्र की जनभावनाओं का आदर किया है। उन्होनें कहा कि राजेश नागर नेकदिल,ईमानदार और साफ छवि के इंसान है जो तिगांव क्षेत्र की तरक्की होते देखना चाहते है।

जिसके लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे है और इस काम में जनता भी उनके साथ है तभी तो उन्हें इतने भारी मतों से विजयी बनाया है। संजीव कुमार ने कहा कि आने वाले 5 वर्षो में तिगांव क्षेत्र हरियाणा की सभी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा खुशहाल और विकसित होगा ऐसी हमें उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button