राजसिंह बैंसला बने आरडब्लूए सेक्टर-46 के प्रधान

फरीदाबाद: रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-46 के चुनाव सामुदायिक भवन सेक्टर-46 में चुनाव अधिकारी विशाल बशनोत्रा की देखरेख में शंतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इस चुनाव में राजसिंह बैंसला को र्निविरोध सर्वसम्माति से प्रधान चुना गया। इसके अलावा  उपप्रधान धर्मबीर खटाना,ए.एल  पॉल,महासचिव आर.के पंत,संयुक्त सचिव केपी यादव व कोषाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ पाठक को चुना गया।

इसके अलावा इसके अलावा मुकेश गुप्ता,बूजेश कुमार,प्रमोद कुमार,सुरेश शर्मा,आशीष अग्रवान,अश्वनी कुमार अरोड़ा,हीरालाल शर्मा व सुनील शर्मा कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। प्रधान चुने जाने पर सेक्टर के लोगों ने राजसिंह बैंसला और उनकी टीम को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर राजसिंह बैंसला ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें प्रधान चुनकर सेक्टर की जनता ने उनकी नीतियों और विकास पर मोहर लगाई है।

उन्होनें कहा कि वे आरडब्लूए सेक्टर-46 के एक एक व्यक्ति को अपनी एसोसिएशन के साथ जोड़ेगें क्येाकि संगठित होने पर ही उनकी एसोसिएशन ताकतवर बनेगी और ताकतवर होने से उनके काम भी तेजी से होगें। राजसिंह बैंसला ने कहा कि उन्हें जो पद दिया गया है वे उसकी पूरी मर्यादा रखेगें और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें।

You might also like