डायनेमिक प्रोफेसर्स के 95 छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में लहराया परचम

Faridaad : लंबे इंतजार के बाद 18 अक्टूबर को एनटीए ने आखिरकार यूजीसी नेट जेआरएफ का परिणाम घोषित कर दिया । तमाम भारत के छात्र पिछले पांच महीने से यूजीसी नेट परीक्षा तथा परिणाम को लेकर संशय में थे । बता दूँ कि जून 2024 में हुई परीक्षा पेपर लीक होने के वजह से रद्द कर दी गई थी । इसके बाद पुनः परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक कराया गया । परीक्षा के एक महीना बीत जाने के बाद भी परिणाम न आने से छात्र परेशान थे किंतू परिणाम आया और दुरुस्त आया।
डायनेमिक प्रोफेसर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर राहुल मिश्रा के निर्देशन में करीब 95 बच्चों ने नेट जेआरएफ तथा पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं । खुद डा. राहुल बताते हैं कि उन्होंने बच्चों के पीछे दिन रात मेहनत करी तथा पेपर लीक होने के बाद भी एक भी दिन अपने छात्रों को यह एहसास नहीं होने दिया कि परीक्षा तथा परिणाम में किसी प्रकार की देरी होगी । राहुल बताते हैं की वे अपने छात्रों को प्रतिदिन पढ़ाने के साथ ही मोटिवेट भी करते हैं तथा यह पहली बार नहीं है जब डायनेमिक प्रोफेसर्स के 100 से ज्यादा बच्चों ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण किया है बल्कि सभी सत्रों में ऐसा ही अद्भुत परिणाम आता रहा है । इस सफलता के पीछे डॉक्टर राहुल तथा उनके छात्रों की कड़ी मेहनत देखते बनती हैं । डॉक्टर राहुल ने कहा की वह आगे भी दिसंबर 2024 तथा जून 2025 चक्र की परीक्षा के लिए छात्रों को गाइड करते रहेंगे ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा छात्र उच्च शिक्षा में अपनी जगह सुनिश्चित कर पाए साथ ही शोध/पीएचडी कर भारत को विश्वगुरु बनाने में अपनी भूमिका निभाएं ।

You might also like