उत्तराखंड की हुई श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी
स्किल इको सिस्टम को समझने एक दिवसीय कार्यशाला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पहुंचा उत्तराखंड आईटीआई का दल, शीघ्र एक दल और करेगा शिरकत
फरीदाबाद । उत्तराखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का दल बुधवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में स्किल इकोसिस्टम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंचा। इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विभिन्न विश्व स्तरीय लैब में प्रशिक्षण लिया और अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनों के बारे में जानकारी हासिल की। इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि सर्टिफिकेट से स्किल नहीं आती, बल्कि उसके लिए हमें किसी एक कौशल को अर्जित कर उसमें पारंगत होना पड़ता है।
भविष्य कौशल पर ही आधारित है। जो कुशल होगा, वही सफल होगा और उसी की मार्केट में मांग भी होगी। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने उत्तराखंड से आए दल को ऑन द जॉब ट्रेनिंग और हैंड्स ऑन प्रैक्टिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को नई प्रौद्योगिकी सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल के माध्यम से करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस पहल के लिए उत्तराखंड सरकार की सराहना भी की।