बाल भवन नारनौल में बड़ी धूमधाम से किया गया जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2024 प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ।

नारनौल : जिला बाल कल्याण परिषद्, नारनौल द्वारा डा0 सुषमा गुप्ता, मानद् महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ के कुशल नेतृत्व तथा श्रीमती मोनिका गुप्ता, उपायुक्त एवं अध्यक्षा, जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल के मार्गदर्शन में बाल भवन नारनौल में सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के लिए 7 दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताए-2024 का शुभारम्भ किया गया जिसके मुख्य अतिथि डाॅ0 सुषमा गुप्ता, मानद् महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ रहें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री कमलेश शास्त्री, मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम एवं श्रीमती सरोज बाला बाल कल्याण अधिकारी (मुख्यालय चंडीगढ़) ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विपिन शर्मा सेवानिवृत जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदया डाॅ0 सुषमा गुप्ता, श्री कमलेश शास्त्री, श्रीमती सरोज बाला, विपिन शर्मा सेवानिवृत जिला बाल कल्याण अधिकारी, श्री एस0पी0 सिंह कार्यवाहक सचिव रैडक्रास सोसायटी नारनौल व विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी ने सरस्वती माता के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्बाल भवन एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविघ कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। उन्होने बच्चों Main Headline:- District Level Children's Festival-2024 competitions launched with great fanfare at Bal Bhawan Narnaul.द्वारा अपने अध्यापको व अभिभावकों द्वारा बताए गए सद्मार्ग पर चलने के लिए आह्वान किया। बच्चों को अपनी असफलताओ से निराश नही होना चाहिए बल्कि असफलता से सिख लेते हुए निरन्तर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सेदारी करके अपना हुनर का बेहतर प्रदर्शन करते रहे तथा जीवन में कामयाबी प्राप्त करते रहें तथा गत् वर्षो की तरह इस वर्ष भी महेन्द्रगढ जिले के बच्चें राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करें। आज की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी उपस्थित प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि महोदया द्वारा जलपान भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया द्वारा बाल भवन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

श्री विपिन शर्मा पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी ने मुख्यअतिथि महोदया व अन्य सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को इन तरह की प्रतियोगिताओं में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए इससे उन्हें आगे बढने की प्रेरणा व अवसर मिलते है। उन्होनें आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज की पोस्टर मेंकिंग, स्केचिंग आन द स्पोट, कार्ड मेकिंग, दीया/कैंडल डैकोरेशन, रंगोली, क्ले मोडलिंग, थाली पूजन/कलश डैकोरेशन प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चें सीधा आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता-2024 में भाग लेगें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि व स्थान की जानकारी मुख्यालय चण्डीगढ से प्राप्त होने उपरान्त आगे दे दी जाएगी। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह दिनांक 14 नवम्बर को उपायुक्त एवं अध्यक्ष महोदया, जिला बाल कल्याण परिषद्, नारनौल श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

आज की प्रतियोगिताओ के अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), स्केचिंग आन द स्पोट (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), कार्ड मेकिंग (प्रथम ग्रुप), दीया/कैडंल डैकोरेशन (द्वितीय ग्रुप), रंगोली (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), क्ले मोडलिंग (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) तथा थाली पूजन/कलश डैकोरेशन (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के सरकारी व गैरसरकारी 40 स्कूलों के 650 छात्र/छात्राओ ने भाग लिया। आज की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ, भ्रुणहत्या, जल/पर्यावरण बचाओ, त्यौहार व कार्निवल आदि विषयो पर सुन्दर पोस्टर बनाए व स्केचिंग आन द स्पोट में भी अपनी चित्रकारी के माध्यम से अपने भावो को कनवास पर उतारा व रंग बिरंगे रंगो से दिए गए भारतीय प्रसिद्व नेताओ, खिलाड़ियों व किसी भी गणमान्य व्यक्तित्व आदि विषयों पर सुन्दर चित्रकारी प्रस्तुत की। इसी कड़ी में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने भिन्न-2 त्यौहार, शुभकामना, किसी भी स्पेशल दिवस जैसें टीचर्स डे और मदर डे आदि विषयो बड़े ही सुन्दर कार्ड बनाए व दीया/कैण्डल सजावट प्रतियोगिता में बच्चों ने कैण्डल व दीप की बड़़ी ही सुन्दर सजावट की गई व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग बिरगें रंगो द्वारा वैलकम, ऐनी बर्ड, ऐनी फ्लाॅवर, भ्रुण हत्या, त्यौहारो व प्रमुख व्यक्तित्व आदि विषयो पर सुन्दर रंगोली बनाई और वही क्ले मोडलिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने भिन्न-भिन्न रंगो के क्ले द्वारा सुन्दर कलाकृतियाॅ बनाई तथा थाली पूजन/कलश सजावट प्रतियोगिता में बच्चों ने भारतीय संस्कृति व त्यौहारो जैसे करवा चैथ, राखी थाली,पूजा थाली व दुल्हन की थाली आदि विषयों पर बड़ी ही सुन्दर व मनमोहक थाली व कलश की सजावट प्रस्तुत की। इस कड़ी में दिनांक 15-10-2024 को स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), डिक्लेमेशन काॅन्टेस्ट/भाषण (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा फन गेम्स लड़के व लड़किया (तृतीय ग्रुप) व हैंड राइटिंग हिन्दी व अंग्रेजी (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। मंच का संचालन डा0 पंकज गौड़ प्रवक्ता हिन्दी राजकीय माॅडल संस्कृति सी0सै0 स्कूल धौलेड़ा ने किया।

आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायको की भूमिका श्रीमती सीमा कुमारी पी0जी0टी0 कला आरोही माॅडल संस्कृति स्कूल मंढाणा, श्री रणवीर सिंह टी0जी0टी0 ड्राईंग राजकीय सी0 सै0 स्कूल हुडीना, श्री हिमांशु राठी टी0जी0टी0 ड्राईंग टीचर राजकीय सी0 सै0 स्कूल नांगल दर्गु, श्रीमती प्रमिला जाखर ड्राईंग टीचर राजकीय सी0सै0 स्कूल पटीकरा, श्रीमती सुमन सोनी पी0जी0टी0 कला राजकीय सी0 सै0 स्कूल निवाजनगर व श्रीमती सीमा कुमारी पी0जी0टी0 कला राजकीय सी0 सै0 स्कूल नयन ने निभाई। इस अवसर पर श्री टेकचन्द यादव डिविजनल कमांडेण्ट एम्बुलैंस बिग्रेड, विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी, मनीष कुमार लेखाकार, सुरेन्द्र सिंह लिपिक, श्री रोहताश सिंह रंगा परियोजना निदेशक नशा मुक्ति केन्द्र नारनौल, मनोज कुमार मैनेजर ई-लाईब्रेरी तथा समस्त बाल भवन स्टाॅफ तथा विभिन्न स्कूलो के बच्चें व अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रैस नोट भेजे जाने तक प्रतियोगिताओं के परिणाम आने बाकि थे।

Related Articles

Back to top button