जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम के बाल महोत्सव के कार्यक्रम 15 अक्टूबर से शुरु ।
हरियाणा बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद् महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता के निर्देशानुसार व
उपायुक्त एंव अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त उपायुक्त महोदय के कुशल नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद् गुरुग्राम द्वारा 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 तक जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2024 के कार्यक्रम जॉन हाल, सिविल लाइन्स, गुरुग्राम में आयोजित किये जाएगे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हितेश कुमार IAS, अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा की जाएगी । इस कार्यक्रम में बच्चों को भाग दिलवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से गुरुग्राम जिले के सभी स्कूलों में सूचना भेजी गई है
और जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में भी सूचना भेजी गई है डॉ. सतीश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों में निम्नलिखित प्रतियोगिता आयोजित करवाई जायेगी जैसे एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, समूह गान, एकल गान , थाली पूजन कलश सजावट, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्केचिंग ऑन स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, बेस्ट ड्रामेबाज़, फैंसी ड्रेस, फन गेम आदि प्रतियोगिताओ में बच्चे भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा 14 नवम्बर-2024 को बाल दिवस के अवसर पर विजेता बच्चों को उपायुक्त एंव अध्यक्ष महोदय, गुरुग्राम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा