श्री महावीर दुर्गा मंदिर सघंड निवासी सभा (रजि0) द्वारा स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन
फरीदाबाद। श्री महावीर दुर्गा मंदिर सघंड निवासी सभा (रजि0) सेंट्रल मार्केट सब्जी मंडी फरीदाबाद की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया।
इस मौके पर मंदिर के प्रधान दिनेश छाबड़ा,महासचिव तिलकराज ग्रोवर,सेवादार टोनी पहलवान,जीवन छाबड़ा,,चुन्नी लाल चोपड़ा,सतीश कुमार सेठी,लव किशोर ठक्कर,टोनी आहूजा,संजय खण्डेलवाल,मनीष छाबड़ा,सूरजू आहूजा,रवि डूडेजा के साथ मिलकर पंडित नरेश शास्त्री,पंडित चन्द्रप्रकाश शास्त्री ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रधान दिनेश छाबड़ा और महासचिव तिलकराज ग्रोवर ने बताया कि इस मंदिर के लिए भूमि दान स्व0. पंडित रूपचन्द जी ने दी थी।
यह मंदिर लगभग 35 वर्ष पुराना है जिसका शिलान्यास वर्ष 1989 में संघण निवासी सभा के प्रधान स्व0.निरजंन दास छाबड़ा द्वारा तत्कालीन हरियाणा के उपमुख्यमंत्री डा0.मंगल सैन के कर कमलों से कराया गया था।
इस मौके पर टोनी पहलवान ने बताया कि इस मंदिर में लोगों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है। यहां आकर श्री महावीर दुर्गा मंदिर में मत्था टेकने वाले श्रृद्वालुओं की मन्नत माता रानी सदैव पूरी करती है। उन्होनें कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए जिससे 36 बिरादरी के लोगों में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।