घर से लापात महिला व लडकी को गुरुग्राम व राजस्थान से तलाश कर अपराध शाखा KAT की टीम ने किया परिजनों के हवाले

Faridabad : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT व थाना खेडीपुल व सेक्टर-8 की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए महिला व लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना खेडीपुल में एक 35 वर्षीय महिला व उसकी 10 वर्षीय लडकी के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराध शाखा KAT के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यमों व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गुरुग्राम का पता लगया जहां से महिला व लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। पूछताछ में पता चला की वह परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसको लेकर वह बिना बताए निकल गई थी।

इसके साथ ही पुलिस चौकी सेक्टर-11 में एक 18 वर्षीय लडकी के घर से गुम होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। मामले में अपराध शाखा KAT सहयोग से पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यम व गुप्त सूत्रों से लडकी का भीलवाड़ा, राजस्थान का पता लगया जहां से लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button