राजेश नागर ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा
फरीदाबाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर ने मतदान के अगले दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूरे दिन की समीक्षा की।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के साथ मतदान के दिन की व्यवस्था और घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और दो दिन बाद आने वाले चुनाव नतीजे को लेकर आगे की रणनीति बनाई। नागर ने उन्हें कहा कि हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं लेकिन सभी का व्यवहार सभी के साथ अच्छा होना चाहिए।
चुनाव जीतने के बाद पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता हमारी जनता है। जिसने हमें वोट दिया है वह भी और जिसने वोट नहीं दिया है वह भी हमारे क्षेत्र के मतदाता हैं और हमें अपने पूरे क्षेत्र का विकास करवाना है।
यह भी पढ़ें
नागर ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते हैं इसलिए एग्जिट पोल के नतीजे को देखकर किसी प्रकार का भ्रम मन में ना पालें। नागर ने उन्हें कहा कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनने जा रही है, इसमें कहीं कोई शक की गुंजाइश नहीं है।
हम चुनाव जीतने के बाद बड़ी विनम्रता के साथ क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करेंगे। आप सभी लोगों ने बहुत अथक प्रयास कर अपनी सीट जीतने की दिशा में कार्य किया है, इसके लिए आप सभी के प्रति भी मैं नतमस्तक हूं और तिगांव की देवतुल्य जनता का भी आभार व्यक्त करता हूं।