कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के रोड शो में उमड़ा लोगों का हजूम
Faridabad H: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ओल्ड फरीदाबाद बाजार में विशाल रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। यह रोड शो सेक्टर-29 मेन बाजार से आरंभ होते हुए बाजारों से होकर गुजरा और चांदीवाली धर्मशाला पर सम्पन्न हुआ।
रोड शो में हजारों-हजारों की संख्या में लोगों ने हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, लखन कुमार सिंगला जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। जहां-जहां से यह रोड शो निकला, वहां भारी तादाद में दुकानदारों, व्यापारियों सहित छत्तीस बिरादरी के लोगों ने लखन सिंगला का पुष्प वर्षा कर, शॉल ओढाकर तथा माला पहनाकर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें भरपूर समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें
लोगों के स्नेह रुपी मिले प्यार और आर्शीवाद से उत्साहित लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र की जनता ने पिछले 25 दिनों के दौरान उन्हें बहुत प्यार, सम्मान व आर्शीवाद दिया है, जिसका वह कभी ऋण नहीं उतार सकते। हमने और आपने जो मिलकर मेहनत की है, अब उस मेहनत को वोट में तब्दील करना है क्योंकि जब हमारी मेहनत वोट में तब्दील होगी, तभी हमें इस मेहनत का फल मिलेगा, इसलिए इस बार फरीदाबाद के उन्नत भविष्य के लिए आप मुझे वोट दे और कांग्रेस को मजबूत करे।
लखन सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी पर औछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी हार को देखकर वह निम्र दर्जे की राजनीति पर उतारू हो गए है, लेकिन मैं एक सामाजिक व्यक्ति हूं और चुनावी रण में एक योद्धा की तरह लडूंगा क्योंकि मुझे पता है कि मेरे ऊपर मेरी क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी का आर्शीवाद है और जनता वोट की चोट से भाजपा प्रत्याशी का अहंकार तोडऩे का काम करेगी।
श्री सिंगला ने लोगों से भावानात्मक जुड़ते हुए कहा कि 30 सालों से मैं आपकी सेवा में समर्पित भावना से काम कर रहा हूं, मुुझसे कोई जाने-अनजाने अगर गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर दे और मेरे इस 30 साल के वनवास को अपने वोट रुपी आर्शीवाद से खत्म कर दे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक नहीं बल्कि सेवक बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा। आपके मान-सम्मान और क्षेत्र के विकास में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडूंगा।