गीता डागर ने जनसंपर्क कर मांगे अपने पति दीपक डागर के लिए वोट

Faridabad  : पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर की धर्मपत्नी गीता डागर ने अपने पति की चुनावी कमान संभालते हुए शनिवार को गांव दयालपुर, हरफली, भुर्जा सहित कई गांवों में घर-घर दस्तक देते हुए ग्रामीणों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के समुचित विकास के लिए आगामी 5 अक्टूबर को उनके पति के चुनाव चिन्ह ‘बैट’ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करके उन्हें विजयी बनाएं। इस दौरान गीता डागर का गांव की महिलाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका एक-एक वोट ‘बैट’ के चुनाव चिन्ह पर ही जाएगा।

इस दौरान गीता डागर ने कहा कि उनके पति दीपक डागर पिछले कई वर्षाे से पृथला क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे हुए है, गांवों में साफ सफाई का काम करवाना हो, स्ट्रीट लाईटें लगवाना हो, इंटरलॉकिंग टाइलें लगवाना हो या फिर लोगों की अन्य समस्याओं को दूर करवाना हो, या फिर लोगों के सुख-दुख में भागेदारी निभाना हो, उन्होंने हमेशा यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए है लेकिन भाजपा ने उनकी मेहनत और जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए बाहरी उम्मीदवार को टिकट थमा दिया।

लेकिन समाज की छत्तीस बिरादरी ने उन्हें अपना उम्मीदवार चुनकर चुनावी मैदान में उतारा है इसलिए अब जनता का दायित्व बनता है कि वह अपने भाई और बेटे को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजे ताकि वह उनके हक-हकूक की आवाज बुलंद करते रहे। गीता डागर ने कहा कि पृथला क्षेत्र के विकास के लिए अपने पति की मेहनत और उनके संघर्ष से प्रभावित होकर वह भी अब चुनावी समर में उतरी है और उनके लिए प्रचार प्रसार कर समर्थन जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button