नेता नहीं बेटा बनकर करूंगा पृथल की जनता की सेवा : नयनपाल रावत

- ट्रैक्टर पर बिठाया फिर युवाओं ने कंधों पर उठा लिया

फरीदाबाद। निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत के समर्थकों का जोश प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कैची के निशान पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने बुधवार को क्षेत्र के गांव जटोला, ततारपुर, देवली, मांदकौल, ककड़ीपुर एवं प्रहलादपुर में जनसभाओं को सम्बोधित किया। आयोजित जन सभाओं में उपस्थित लोगों ने नयनपाल रावत का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया और चुनाव चिन्ह कैंची के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद उनको दिया।

कहीं नयनपाल रावत को ट्रैक्टर पर बिठाकर तो कहीं युवा साथियों ने कंधों पर उठाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। ग्रामीण क्षेत्रों में उमड़े भारी जनसैलाब से उत्साहित नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला की जनता का प्यार और आशीर्वाद पाकर मैं ओत-प्रोत हो गया हूं और मैं आपसे वादा करता हूं आप लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो नेता बनकर नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं पृथला की जनता का अपार प्यार और स्नेह मेरे साथ है, इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं और निश्चित ही जीत का परचम लहरेगा।

उन्होंने लोगों से अपील की, कि अपने सभी रिश्तेदारों एवं भाई-बंधुओं से आने वाली 5 तारीख को कैंची के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर नयनपाल रावत को विजयी बनाने का आह्वान करें। आप सभी मेरे साथी ये अंतिम दस दिन मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करें और मेरा साथ दें। वादा करता हूं 5 साल आपको पीछे मुडकर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नयनपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मेरी टिकट काट दी। जिस पार्टी को मैंने बिना शर्त 5 वर्ष समर्थन दिया, उसने मेरा टिकट काट दिया। लेकिन पृथला की जनता के दिलों में जगह नहीं बना सकते। मैंने क्षेत्र के लोगों की मदद में हमेशा सहयोग दिया है और लोगों का आदर और सत्कार किया है। इसके बाद भी कोई कमी रह गई है तो उसको पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा।

Related Articles

Back to top button