अहंकार से चुनाव नहीं जीते जाते : रोहित नागर

फरीदाबाद, 24 सितम्बर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग पिछले दस सालों से सिर्फ़ सत्ता की राजनीति की वजह से इतनी तकलीफें झेल रहे हैं कि आज उन्हें नर्क जैसा जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ा है। तिगांव के ज़्यादातर इलाकों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं—मूलभूत सुविधाओं का अभाव, बुनियादी जरूरतों की अनदेखी, और लोगों की आवाज़ कोई सुनने वाला नहीं।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मंगलवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। जगह-2 लोगों ने फूल-मालाओं एवं पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

रोहित नागर ने कहा कि तिगांव की जनता ने पिछले 10 साल से नरक झेला और बहुत दर्द झेला है, अब तिगांव को इस दर्द से बाहर निकलने की जरूरत है। हमें विकास चाहिए, हमें विश्वास चाहिए, और हमें एक ऐसा नेतृत्व चाहिए जो हमारी समस्याओं को समझे और उन्हें हल करे।

उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव अहंकार से नहीं जीता जा सकता। इसलिए अहंकार को त्याग कर जनता की ताकत, जनता के समर्थन को पहचानने की जरूरत है। रोहित नागर ने लोगों से आगामी 5 अक्टूबर को बैलेट नंबर 4 पर हाथ के निशान वाला बटन दबाकर कांग्रेस को जिताने की अपील की, ताकि तिगांव के लोग इस अंधेरे से बाहर निकलकर एक उज्जवल और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।

रोहित ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तकलीफें, इलाके की बदहाली एवं समस्याओं के बारे में सुनकर दिल भर जाता है। लेकिन, हम सबको मिलकर इन कठिनाईयों एवं समस्याओं का समाधान करना होगा। आपका प्यार, विश्वास और समर्थन ही मेरी ताकत है। आपका सहयोग मिला तो तिगांव विधानसभा क्षेत्र का भविष्य सुनहरा एवं बेहतर होगा। इसमें आप लोगों की साझेदारी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उनके साथ तिगांव की सरदारी एवं सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button