टेकचंद शर्मा को जिताकर भेज दो, पृथला क्षेत्र के विकास की जिम्मेवारी मेरी : कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad : केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश की सत्ता पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ने देश-प्रदेश का विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दस सालों में किया गया विकास कांग्र्रेस के 65 सालों के विकास पर भारी है। 2014 में भाजपा को आपने देश और हरियाणा में सरकार बनाने का मौका दिया और दस सालों में भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश का स्वरुप बदलने का काम किया है। श्री गुर्जर रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव दयालपुर में भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा के संयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिला पार्षद कुलबीर देशवाल ने अपने समर्थकों सहित भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा का समर्थन करते हुए लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में कृष्णपाल गुर्जर ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरियाणा में 6500 गांव है, कांग्रेस ने दस सालों में 731 गांवों में चौबीस घण्टे बिजली दी, जबकि हमने दस सालों में 5800 गांवों में चौबीस घण्टे बिजली देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि पहले गरीब इलाज के अभाव में दम तोड़ देता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख वार्षिक इलाज का लाभ देने का काम किया। गरीब भूखा नहीं सोए इसलिए हर महीने पांच किलो राशन गरीबों को दिया जाता है, दस करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिए, 11 करोड़ शौचालय बनवाए, हाईवे का जाल बिछाया गया, रेलवे का  नवीनीकरण, अस्पताल, यूनिवर्सिटी हर क्षेत्र में भाजपा सरकार ने काम किए है इसलिए आपको विपक्ष के झूठे प्रलोभनों में न आकर विकास का साथ देना है और पृथला क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा को भारी मतों से जिता है।

उन्होंने कहा कि टेकचंद शर्मा को जिताकर विधानसभा भेज दो, पृथला क्षेत्र की जिम्मेवारी मेरी होगी। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि आज समूचे पृथला क्षेत्र में भाजपा की लहर चल रही है और प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ जाकर क्षेत्र का विकास करवाना चाहता है। उन्होंने कहा कि सुशासन और विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और इसी को लेकर वह लोगों के बीच समर्थन मांगने जा रहे है और उन्हें छत्तीस बिरादरी का पूर्ण समर्थन मिल रहा है, क्षेत्र की जनता इस बार यकीनन पृथला में कमल खिलाकर भाजपा को मजबूत करने का काम करेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, बलदेव अलावलपुर, धर्म चौधरी, अनिल पाराशर, खेमचंद सैनी, विनोद भाटी, सुरेंद्र करदम, रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र हुड्डा, जगदेव हुड्डा, नितिन बीसला, कुलदीप हुड्डा, निशांत हुड्डा, बीर सिंह सर्राफ, बीर सिंह, दरोगा लक्ष्मण सिंह, रणदीप जी, महाबीर पूर्व पार्षद, प्रताप भाटी, परम सर्राफा, अवतार सारंग, हरेंद्र बीसला सहित अनेकों गांवों के पंच-सरपंच व मौजिज लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button