जिला स्तरीय एनएसएस वॉलंटियर्स का हुआ चयन।
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) की एनएसएस सेल द्वारा ज़िला महिला महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय एनएसएस वॉलंटियर्स का चयन हुआ।
प्रक्रिया में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस प्रक्रिया में कुल 09 एनएसएस स्वयंसेवकों ने फ़रीदाबाद जिला स्तरीय अवार्ड के लिए अपने नाम दर्ज करवाए, जिनमें से तीन स्वयंसेवकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ।
फ़रीदाबाद जिला स्तरीय एनएसएस वॉलंटियर्स अवार्ड चयन प्रक्रिया में पहले पुरस्कार के रूप में अग्रवाल कॉलेज से राहुल को चुना गया। दूसरा पुरस्कार ज़िला महिला महाविद्यालय से विशाखा तिवारी और तीसरा पुरस्कार डी. ए. वी कॉलेज से ऋषब शुक्ला को प्राप्त हुआ।
बैठक के दौरान, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. सविता राठी ने ज़िला महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सुनिधि के साथ एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा की। कॉलेज में संचालित सामाजिक सेवा गतिविधियों, जागरूकता अभियानों, और आगामी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। डॉ. सुनिधि ने एनएसएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इसे आवश्यक माना और नई गतिविधियों के लिए सुझाव दिए।
इस चयन प्रक्रिया की समिति में जिला समन्वयक डॉ. सुनिधि, संयोज़िका डॉ. सविता राठी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र राठी, अग्रवाल कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया दिनोदिया व नेहरू कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी डॉ दुर्गेश शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर एमडीयू एनएसएस सेल से संदीप दुहन भी उपस्थित थे।