एनआईटी क्षेत्र का समुचित विकास करवाना मेरा एकमात्र लक्ष्य : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad : एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से बसपा-इनेलो के संयुक्त उम्मीदवार नगेंद्र भड़ाना के समर्थन में गांव पाली की सरदारी द्वारा आयोजित जनसमर्थन सभा देखते ही देखते एक विशाल जनसभा में बदल गई। इस विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण परिवेश का जनसमूह उमड़ा पड़ा। आलम यह था कि हजारों की संख्या में लोग जनसभा के पंडाल में अंदर बैठे हुए थे और उससे ज्यादा हजारों की संख्या में ही लोग जनसभा स्थल के बाहर खड़े हुए थे। इस जनसभा में एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के गांवों के मौजूदा सरपंच, पूर्व सरपंच, पूर्व जिला पार्षद, ब्लाक समिति के मेम्बरों, नगर निगम के निवर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षदों सहित विभिन्न गांवों के पंच व नंबरदार भी भारी संख्या में मौजूद थे।
इस अवसर पर महापंचायत में परिवर्तन इस जनसभा में सभी छत्तीस बिरादरी ने एक स्वर से सर्व सम्मति से नगेंद्र भड़ाना को अपना समर्थन देने का ऐलान किया और मंच से कहा कि अब नगेंद्र भड़ाना का चुनाव इस जनसमर्थन महापंचायत में उपस्थित छत्तीस बिरादरी लड़ेगी और नगेंद्र भड़ाना को दोबारा से हरियाणा विधानसभा में भेजने का काम करेगी। उक्त जनसमर्थन महापंचायत में आने वाले नगेंद्र भड़ाना के समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था, सभी समर्थन ढोल नगाडे व झंडे-बैनरों के साथ नारे लगाते हुए उत्साह के साथ भारी संख्या में पहुंचे।
इस दौरान एनआईटी 86 से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रवासी समाज के नेता संतोष यादव व सतीश चंदीला ने नगेंद्र भड़ाना को अपना खुला समर्थन देते हुए उनके समर्थन में प्रचार प्रसार करने की घोषणा की वहीं नगर निगम के वार्ड नंबर-6 के नितर्वमान पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल व वार्ड नंबर-5 की निवर्तमान पार्षद ललित यादव ने भाजपा छोड़ नगेंद्र भड़ाना का अपना समर्थन देने हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी मंच से नगेंद्र भड़ाना को खुला समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी नगेंद्र भड़ाना का चुनाव लड़ेगी और उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। जनसभा में सभी गांवों के मौजूद सरपंच, पूर्व सरपंच, ब्लाक समिति मेम्बर, पूर्व जिला पार्षद भारी संख्या में छत्तीस बिरादरी के लोग मौजूद थे।
इस मौके पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि वह पिछले करीब 20 सालों से एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा में समर्पित है। पिछले पांच सालों के दौरान विधायक न होने के बावजूद भाजपा सरकार के साथ मिलकर उन्होंने एक जनप्रतिनिधि की तरह क्षेत्र में हरसंभव विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन उनकी असली टिकट एनआईटी 86 की जनता है और जनता जनार्दन अपना आर्शीवाद देकर उन्हें इस बार भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी।